संसद में घुसने वाले हमलावर मामूली लोग लेकिन हिम्मत बड़ी आखिर क्यों

संसद में घुसने वाले हमलावर मामूली लेकिन हिम्मत बड़ी आखिर क्यों

भारत की संसद में घुसना आसान काम नही। उसका कारण संसद की सुरक्षा बहुत कड़ी है लेकिन फिर भी कल 13 दिसंबर 23 को कुछ मामूली लोग हिम्मत और चालाकी के बल पर संसद में घुसते है और हंगामा करने की नौटंकी करते है आखिर किसके बल पर। यह सब जो भी करने वाले है उनके पीछे लोग जरूर होंगे। एक सामान्य लड़का बिना प्लानिग और गाइडेंस ये यह सब नही कर सकता है। असल में पिछले दिनों देश में आंदोलन हुए थे जिनको बीजेपी सरकार ने  अगर गंभीरता से लिया होता तो शायद आज इन जैसी की हिम्मत संसद में घुसने और अटैक की नही पड़ती है। देश में जब भी कोई आंदोलन होता है उसको सरकार को ज्यादा दिन टिकने नहीं देना है। यदि कोई आंदोलन ज्यादा दिन टिकता है तब देश में कुछ लोगो की हिम्मत ऐसे उल्टे सीधे काम करने की और बढ़ जाती है। संसद की जो सुरक्षा आज है उसको कोई भी आतंकवादी भी झेल नही पाएंगे लेकिन ये मामूली लोग आज चर्चा में आ गए जिसका कारण सरकार का किसी भी आंदोलन को लंबे समय  तक चलने देना है। मोदी सरकार को  किसी आंदोलन से डरने की जरूरत नहीं है ये आंदोलन कारी मोदी के वोटर हो भी नहीं सकते है। इसलिए इस केस में एक अच्छी इंक्वरी तो होगी। आगे भी सरकार को ध्यान रखना होगा।


संसद की सुरक्षा काफी कड़ी लेकिन जिन चीजों की जरूरत नई संसद को है उनको सरकार पूरा करेगी। इस हमले  का राजनीतीकरण करना ठीक नही। यदि कोई कमी है तो उसको विपक्ष को सरकार के सामने रखना चाहिए। वैसे भारत की नरेंद्र मोदी की सरकार काफी सजक है इसलिए किसी की हिम्मत नही की कोई बड़ा हमला संसद पर कर सके और कोई सोचना भी नही जमीन से खोद कर सरकार निकाल लाएगी। आज का भारत और आज की सरकार को कोई भी हल्के में  लेने की कोशिश ना करे चाहे वो भारत के अंदर विरोधी हो या भारत के बाहर। मोदी सरकार देश के शत्रु  को  तोड़ना जानती है। इसलिए आज किसी देश की हिम्मत भारत को आंख उठा कर देखने की नही है। मोदी जी ने भारत का मान बढ़ाया है कोई भी सरकार अपनी जनता को कुछ नही देती क्योंकि यही है 70 सालों से देख रहे थे लेकिन मोदी सरकार जनता को बहुत कुछ दे रही है आज किसानों से लेकर गरीब जन हो या छोटे व्यापारी या कामगार सभी को पेंशन मिल रही है  जरूरत मंद को ऋण भी मिल रहे है वो भी बिना गारंटी के। इसलिए मोदी जीत रहे है।







Previous
Next Post »