कलावा सपने में बाघना पंडित जी द्वारा

कलावा सपने में बांधना  पंडित जी द्वारा 

सपने तो सपने है एक सपने में कलावा देखना या उसको बांघना क्या संकेत देता है जैसे की हिंदू धर्म में कलावा को पूजा के बाद पंडित जी हाथ में बांघते है जो की मन्त्रों के द्वारा बांघा जाता है । कलावा ज्यादातर लाल रंग का होता है । है पूजा में इसको पंडित जी द्वारा पुरुषो के बाए और महिला के दाएं हाथ में बांधा जाता है। यदि किसी सपने में कलावा देखते है तो आप सोच में पड़ते है और गूगल करत्क  देखते है आज आप सही जगह पर आए है एक सपने में कलावा को देखना बेहद ही शुभ माना जाता है। यह एक शुभ स्वप्न है इसको सपने में कलावा को बांधते देखने से या हाथ में कलावा देखने से बहुत से शुभ फल मिलते है सपने में कलावा देखने का मतलब यह है की आपकी मनोकामना।पूरी होनी वाली है। नोकरी में लाभ, धन लाभ या किसी अन्य कार्य जो रुका था उसमे लाभ हो सकता है।  अंत में यही समझिए की लाभ जरूर होगा चाहे वो किसी भी रूप में हो। यह एक शुभ स्वप्न है।









Previous
Next Post »