सपने में आग बुझाने का मतलब / seening fire to stop in a dream hindi

 सपने में आग बुझाना / Seening fire to stop in a dream hindi

हम अपने जीवन मे आग को इस्तेमाल करते है वह किसी भी रूप में हो सकती है जैसे आग को गैस के रूप में देखते है। किसी बिल्डिंग या घर मे आग लगी देखते है। आग को हम चूल्हे में देखते है। यदि हम नींद में होते है उस दौरान कोई सपना ऐसा आता है जिसमे हमको आग दिखाई देती है। आग भड़क रही है तो इसका मतलब है कि हमारे जीवन मे कोई समस्या आने वाली है । वह भी तुरन्त आने वाली है। हम जिस जगह रहे रहे है वहा पर किसी से हमारा झगड़ा वगेरह हो सकता है इसलिये यह सपना नकारात्मक सपना कहलायेगा।

 
सपने में आग को बुझाते देखना 
 
यदि हम सपने में आग को बुझाते अपने को देखते है तो यह एक शुभ सपना है ।  आपको इस सपने को देखने के बाद निश्चिन्त हो  जाना चाहिये। अपने किसी नजदीकी से झगड़ा सुलझ   सकता है। दुश्मन आप पर किसी बात को लेकर समझौता कर सकता है। आपके अपने आपको मदद करेंगे। जिन्होंने आपसे समन्ध तोड़े थे । वे अब समन्ध जुड़ने लगेंगे। आपको भी पहल सोच समझ कर अपनी तरह से सकारात्मक करनी होगी।  सपने के यही संकेत है।

इसे भी पढ़े














Previous
Next Post »