Bad effects of mobile phone

Bad effect of mobile phone 

The mobile phone has bad effects on humen life.because we continues used mobile phone morning to late night in different used.Today we cannot alive without mobile phone because Mobile is a necessary items in our day today Life. Today our life style made eassy by mobile phone. We used its different purpose like calling, transferring money,and also plying video games,camara used for snapping photos , made  videos of shadi and birthday function and also other function  in our daily life.  some time when we  have not carry or available mobile phone we feel dull and unhappy and feel loss something.

Bad effect of mobile phone hindi

मोबाइल फोन का हमारे जीवन मे खराब प्रभाव पड़ता है। हम मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल अपने जीवन मे इस तरह
करने लगे है कि हमे इसका  खराबी का पता ही नही चलता है।जीवन जीने के लिये आज मोबाइल बहुत जरूरी हो गया है।लेकिन जब मोबाइल का इस्तेमाल हम करते है । तो हमे 
इस बात का ध्यान भी रखना चाहये की जो इस प्रकार हम फोन का इस्तेमाल कर रहे है। 

कहि ये ज़्यादा तो नही हो रहा है।यदि ये ज्यादा हो रहा है तो हमको इस पर लगाम लगानी चाहिये। मोबाइल से रेडियशन निकलता है जो हमारे जीवन के लिये ठीक नही है। यदि हम सीमित मात्रा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है तो इसमें कोई ख़राबी नही है।बच्चे आज मोबाइल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने लगे है।इस कारण उन्हें चश्मे भी लगने लगे है। हमे छोटे बच्चों को फोन का इस्तेमाल से रोकना है। यदि हम ऐसा कर पाते है तो उनका बचपन व आँखे सुरक्षित रहेगी।

Bad effects of mobile phone

Bad effects of mobile phone हमारे बुजुर्को के लिये
भी हानिकारक है। जिन लोगो की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। उनको भी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करना नही करना चाहिये। बुजुर्को कि आँखे कमजोर होती है। जब वे मोबाइल पर पिक्चर या गेम खेलते है तो उनकी आँखों पर इसका गलत प्रभाव गलत पड़ता है। 

यहाँ तक कि उनके मस्तिष्क पर भी इसका गलत प्रभाव पडता है। जिससे।उनको नीद नही आती है।इसलिये जो लोग बुजर्क है उनकोज्यादा आवाज व टेलीविसजन व  मोबाइल देखने से बचना चाहिये। ये उनके लिये घातक हो सकता है। आगे से मोबाइल फोन का इस्तेमाल सोच समझबकर करे।









Previous
Next Post »