मोबाइल फोन पर निबंध

मोबाइल फोन पर निबंध

मोबाइल फोन आज के युग की क्रांति है।यह वो काम कर रही है।जो हमने पहले सोचा नही था।यह इतनी जबरजस्त
क्रांति है कि हम कुछ क्षण में देश विदेश के किसी भी परिचित से बात कर सकते है। यह तक कि उससे आमने सामने बात कर सकते है।

 हम बात ही नही कर सकते है । हम उस बात का वीडियो या फोटो प्रोफ भी अपने पास रख सकते है।इसलिये आज कोर्ट और पुलिस इसको खूब क्राइमकंट्रोल में इस्तेमाल कर रही है।वाकई में ये एक जादू की तरह हमारे जीवन मे आया है।

हमारे जीवन मे मोबाइल फोन कस बहुत ही लाभ हो रहा है।असज जब हमारा समय पास नही हो रहा है। हम मोबाइल फोन पर गेम खेलने लगते है । या कोई अन्य एक्टिबिटी करने लगते है।मोबाइल फोन से हम रुपया ट्रांसफर कर सकते है। 

दूर के किसी मित्र से लाइव बाटे तो कर सकते है।यह बहुत ही कम पैसे में हमको अपने मित्रों से मिलवाता है। आज जब शादी विवाह होते है। जन्म दिन की पार्टी हो, या कोई अन्य पार्टी हो आपने देखा होगा कि मोबाइल फोन से फोटो खीचना, वीडियो बनाने आम हो गया है।

उसके बाद इन फोटोज को अपने मित्रों के पास वे भेजते है।यह एक आनंद का क्षण होता है जब हम आपने मित्रो की फोटोज को देखते है और आनंद लेते है।यह एक उत्साह का मौका होता है।हम सब आनंद लेते है। 

मोबाइल ने हमारे जीवन मे एक नया जीवन का संचार पैदा कर दिया है।हम इसके बिना रह नही सकते है ऐसा हम महसूस करते है।बिना इसके एक पल जीना मुश्किल होता है उसका कारण है कि इसने हमारे जीवन को बहुत ही आसान
व खुशियों से भर दिया है।

मोबाइल के कुछ नुकसान जरूर है। पर इसके फायदे के सामने वे बोने हो जाते है। एज़लिय अपने जीवन मे मोबाइल फोन का खूब इस्तेमाल स्पेशल मोको पर करे।इसके जितने लाभ है उनको लेने की कोशिश करे।

मोबाइल ज्ञान का भंडार है इसमें बहुत सी जानकारियां छिपी है। जिनको हमे तलाशना है। अपना ज्ञान बहुत कम पेसो में बढ़ाना है। इसलिये मोबाइल फोन ने किताबो से पीछा छुड़ा दिया है।यह ज्ञान का तो बैंक है।हर चीज जो हम तलाश करते है वह इसमे मिल जाती है।


Previous
Next Post »