jeevan main kamyab hone ke liye kya karna chahiye / जीवन मे कामयाब होने के लिये क्या करना चाहिये

Jeevan main kamyab hone ke liye kya karna chahiye / जीवन मे कामयाब होने के लिये क्या करना चाहिए


ये पोस्ट कामयाबी के समन्ध में है यदि आप कामयाब नही हो पा रहे है तो जरूर ध्यान से पढ़े 

जीवन मे कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिये। दोस्ततो कामयाबी हर किसी को चाहिये। लेकिन कामयाबी मिलना आसान नही है। एक कामयाब ब्यक्ति से जाकर यदि पूछते हो कि उसने कामयाबी कैसे हासिल की । 



वो ब्यक्ति आपकोएक लंबी कहानी सुनाएगा।जो उसने अपनी कामयाबी को हासिल करने के लिये कार्य और  मेहनत की, उसके बारे में बतलायेंगे। जिसको सुनते सुनते शायद आप बोर हो जायेगे।असल मे कामयाबी ऐसी ही चीज का नाम है।




जीवन मे कामयाब होने के लिये क्या करना चाहिये


एक कामयाबआदमी की बात सुन कर आप जब बोर हो सकते हो तो सोचो कि उस आदमी में अपनी जीवन मे किंतनी मेहनत की होगी और मेहनत करने के बाद भी वह आदमी कभी बोर या उदास जैसे शब्द उसकी किताब या डिक्सनरी में नही थे।


वो कामयाब आदमी काम करता गया। मेहनत करता गया  औरएक दिन उसको कामयाबी हासिल हो गयी। कामयाब बननेके लिए जो तकलीपे उठानी पड़ती है । क्या आप उसके लिए तैयार हो। एक कामयाब आदमी बनने के लिए हर किस्म की तैयारी के लिये तैयार रहना चाहिए।


 कामयाब आदमी बनने के लिये आदमी का ईमानदार होना जरूरी हैएक ईमानदार आदमी कभी भी जिंदगी में धोखा नही दे सकता है।क्यो की ईमानदार आदमी को अपना काम प्यारा होता है।एक आदमी जो अपने काम से प्यार करता है वह जिंदगी में कभी धोखा नही खा सकते है। जो धोखा नही खाते है वे एक दिन जरूर सफल होते है।



जीवन मे कामयाव कोने के लिये क्या करना चाहिये


वो एक दिन जरूर कामयाब बनेंगे। जिंदगी कामयाबी व नाकामयाबी के साथ चलती है। किसी को कामयाबी मिल जाती है और किसीको कामयाबी नही मिल पाती है। पर याद रखे कि जीते दोनों है ।


और मरते भी दोनों है।एक कामयाब कोई अमर तो हो नही जाएगा ओर नाकामयाब कोई मर नही जाएगा। ये जीवन है। इसको जीना है। यदि सफलता से जीते है तो
जिंदगी में समस्याए कम आती है। और यदि असफलता से जीते है तो परेशानियां आती रहती है। 

जिंदगी में एक बात का ध्यान और रखो । यदि जिंदगी में आप कामयाब बन जाते है । तो सफलता आपके हाथ आ जायेगी।उस सफलता को अपनी कामयाबी समझ कर ईमानदारी से उस पर लगातार काम करते रहे।यदि लगातार
काम नही करते है ।

तो कही कामयाबी छीन न जाये।यदि कामयाबी छिनने का डर आपको रहेगा तो आप सब काम
ठीक ढंग से करोगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।

जीवन मे कामयाब बनना चाहते है तो 5 बातो का ध्यान रखो सफलता जरूर मिलेगी


1 सुबह जल्दी उठो

2 बड़ो का सम्मान करो

3 अपना कार्य ईमानदारी से करे

4 दुसरो की बुराई मत करो

5  पुस्तको का अध्ययन करो

6 स्किल बढ़ाओ

7  काम घर से बाहर मिलता है तो जाने में देरी मत करो

8 रुपये पेसो की कद्र करो

9 हर काम मे ईमानदारी बरतो 

10 अपनी संगत को ठीक रखो

आप ये सब करो । एक दिन जरूर सफलता के साथ जी सकते हो।कामयाबी मिलेगी लेकिन थोड़ा समय लेगी। यही
सोच कर जिया करो।














Previous
Next Post »