Essay in mobile hindi

Essay in mobile Hindi

मोबाइल आज जीबन जीने का आधार बन गया है। मोबाइल  ने जीवन को आसान बना दिया है। मोबाइल ने हर किस्म के रोजगार  उत्पन्न कर दिये है।  यह आज हमारे जीवन मे जो आनन्द है उसका कारण कहि न कही मोबाइल भी है। 

मोबाइल से हम अपने दोस्ततो से चेटिंग कर सकते है। वीडियो लाइव बाते कर सकते है। गेम खेल सकते है। पैसा ट्रांसफर कर सकते है। कहि घूमने  जाने से मोबाइल को लेकर  वीडियो बना सकते है इसके अलावा फोटो खींच सकते है।अपनी यात्रा को यादगार बना सकते है। जिंदगी को एक अलग रंग दे सकते है। 
 मोबाइल एक रोजगार
Essay in Mobile  hindi


इसे भी पढ़े
धन प्राप्ति के उपाय

मोबाइल ने दुनिया को एक रोजगार दे रखा है।मोबाइल जहा बनते है वहा रोजगार है। मोबाइल जहाँ बेचते है वहा रोजगार मिलता है।मोबाइल जहा रिपेरिंग होते है।वहा भी रोजगार मिलता है। मोबाइल से फोटो व वीडियो बना कर भी पैसे कमाये जा सकते है। 
Essay in mobile hindi

मोबाइल से  आज आफिस मीटिंग हो रही है। जिनको वचुअल मीटिंग्स कहते है।  इन मीटिंगों से आने जाने का पैसा बच रहा है। मोबाइल फोन पुलिस के लिये लाभदायक है। यह क्राइम को कंट्रोल करते है। 
क्रिमिनल को अब पकड़ना आसान हो गया है। इसलिये हमारे जीवन मे मोबाइल फोन के फायदे ही फायदे है।
आप मोबाइल को जीवन मे अपने बजट के हिसाब से अपनाए व आनंद ले।यह आपके जीवन मे उल्लाश भर देगा। अकेले होने पर समय का पता भी नही चलेगा । वीडियो गेम खेलकर या नेट से कोई विषय निकाल कर समय बिता सकते है।
Previous
Next Post »