motapa kaise kam karen

Motapa kaise kam karen

मोटापा कैसे कम करें

मोटापा कम करने के 5 उपाय
1 दिन में एक बार चार दाने काली मिर्च भोजन में शामिल करें।

2 अदरक काली मिर्च के काढ़ा बना कर उसमे कुछ बुंदे नीबू की डालने से दो सप्ताह इस्तेमाल करने से मोटापा कम होता है।

3 अंकुरित अनाज में साबुत मूंग साबुत काला चना का सेवन करे। यह तब तक करे जब तक शरीर मे मोटापा कम हो जाय।

4 भोजन से पहले फल खाने में शामिल करें। फलो में विटामिन्स व फाइवर होते है जो पेट के लिये लाभदायक होते है।

5  योगा व एक्सरसाइज को अपने जीवन मे अपनाओ।मोटापे से छुट्टी पाओ।

Motapa kaise kam karen
तला भुना से दूर रहे। फ़ास्ट फ़ूड को जिंदगी से दूर रखो।
मोटापा दूर होगा।आप अपने को स्वस्थ्य महसूस करेंगे।


Previous
Next Post »