अदरक के फायदे के बारे में पूछे जाने वाले सवाल/.Question asked about ginger benefit in hindi

अदरक के फायदे के बारे में पूछे जाने वाले सवाल / 
Questions  asked about ginger benefit in hindi

Q क्या अदरक  जोड़ो व मांसपेशियो के दर्द में फायदा करता है ?

Ans हा  अदरक जोड़ो व मांसपेशियो के दर्द में राहत देता है। यह रिसर्च में साबित हुआ कि जब अदरक का अर्क जोड़ो व मांसपेशियों के रोगी को दिया गया तो उन्हें दर्द में राहत मिली। यह देर से मिली।पर जोड़ो के दर्द व मांसपेशियो में अदरक राहत का काम करती है।

Q  क्या अदरक कैंसर रोग में फायदा करती है?

Ans डॉक्टर के मुताबिक जब अदरक को जब  कैंसर रोगी की कीमोथेरेपी  में दिया गया तो उन्हें आशातीत लाभ हुआ।यह बहुत सारे कैंसर में फायदा दिला सकती है।

Q क्या अदरक जी मिचलाने में फायदा  करती है?

Ans हा अदरक  जी मिचलाने में फायदा करती है। अदरक एक अच्छा पाचक है। इसलिये ये जी मिचलाने में फायदा करती है। यदि कोई महिला गर्भवती है। और उसका जी मिचलाता है तो डॉक्टर से पूछ कर आप उसे अदरक जी मिचलाने में दे सकते है। 

Q  क्या अदरक से पेट का के लिये फायदेमंद है?

Ans  अदरक एक अच्छा पाचक है । इसलिये यह पेट की गैस व अफारा के लिये फायदेमंद है। यह अग्नि को बढ़ाता है। अदरक का कम मात्रा में इस्तेमाल भोजन से पहले करने से भोजन  अच्छा से पचता है। भूख भी खूब लगती है।


Previous
Next Post »