दुकान में बरकत के उपाय / Dukan me barkat ke upai hindi

दुकान में बरकत के उपाय  / Dukan me barkat ke upai hindi

दुकान आज बेरोजगार की पहली पसंद बन गयी है। यदि किसी को नॉकरी नही मिलती है। तो वो थक हार कर लास्ट में ब्यापार करने की सोचता है। ब्यापार आज के बेरोजगारों के लिये बहुत ही आसान चीज है।उसको करने में वे एक राहत सी पाते है। उसका कारण दुसरो की बंदिशों में न बधना भी है।ब्यक्ति खुद का मालिक बन जाता है। समाज मे उसकी अपनी एक रेपुटेशन होती है। वह बड़े बड़े बोर्ड लगा कर अपने को उच्चा दिखने की कोशिश करता है। लेकिन बोर्ड लगा कर कुछ नही होता है।आपने देखा होगा बहुत लोग दुकान में बोर्ड नही  लगाते है। फिर भी दुकान अच्छा खासा चल जाती है।भीड़ दुकान पर लगी रहती है।दोस्ततो
जीवन मे आगे बढ़ना है।आप कुछ करनाचाहताहैतोआपको
ब्यापार एक अच्छा माध्यम है। उसमें आप अपना नाम रोशन कर सकते है। आप आगे बढ़ सकते हो। 
दुकान में बरकत के उपाय निजी कोशिश द्वारा  / Dukan me barkat ke upai niji koshish dwara  hindi

दुकान में बरकत के उपाय करने के लिये आपको अपना ब्यवहार सर्वप्रथम अच्छा रखना पड़ेगा। यदि आपका ब्यवहार उत्तम है।आप मृदु भाषी है।सब आपको स्नेह करते है। तब आपका ब्यापार करना उचित है।ब्यापार में बरकत के लिये आपको समाज के कार्यो धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना हो गया।हर तरह की पुस्तकों का ज्ञान भी रखना होगा। पुस्तके यदि नही पढते है तो किसी और तरीके से ज्ञान बढ़ाना चाहिये। आप उस ज्ञान से समाज के लोगो का भला कर सकते है। जो लोग भोले है जिनको ज्ञान का अभाव है आप मामूली ज्ञान कहि से भी हासिल करके उनके
पथ प्रदर्शक बन सकते है। इस तरह वे आपके मुरीद हो जायेगे । आपकी दुकान में बरकत बिना नींबु, हरि मिर्च के हो जाएगी। कुछ करो दुसरो के लिये।तभी तो आपका भी भला होगा। 


दुकान में बरकत  निजी ब्यवहार में  तेजी द्वारा  ./ Dukan me barkat niji bywhar me  teji dwara  hindi

दुकान में बरकत के लिये बहुत कुछ करना पड़ता है।दुकान आप जिस चीज की कर रहे है। उसमें आपको महारत हासिल  होनी चाहिये। यदि आपको अपने कार्य के प्रति महारत हासिल है।आप अपने हर कार्य को उचित ढंग से कर रहे है तो बरकत तो आनी ही है। आज नही तो कल आएगी लकीन आएगी।यदि आपको अपने कार्य काम के प्रति व उत्साह नही है।आप अपने कार्य मे बोरियत हासिल कर रहे है । इस तरह से बरकत रुक जाती है।बरकत रुकने का कारण आपके काम के प्रति लगाव का कम होना भी है। इसलिये जीवन मे अपने कार्य के प्रति उत्साहित रहो।


दुकान में बरकत सजावट द्वारा  /  Dukan me barkat sajawat dwara hindi

दुकान एक ऐसी चीज है जिसको बहुत सजाधजा कर रखना
पड़ता है।दुकान में बहुत किस्म के आदमी आते है।यदि उन्ही आदमी में कोई बुरी नजर या बुरी नियत वाला भी आ सकता
है । इसलिये हमेशा दुकान में नजर का बंदोबस्त किया करो।
नजर के लिये बहुत से उपाय है।जैसे नीबू हरि मिर्च को शनिवार को दुकान के बाहर नीबू मिर्च टाँकना चाहिये।इससे दुकान में बुरी नजर को दूर रखना है। यदिआपऐसाकरपाते
है तो आप जीवन मे सफल हो सकते है। बुरी नजर दुकान को उढने नही देती है।इसलिये यदि दुकान को आगे बढ़ाना
चाहते है।तो आपको बुरी नजर और गलत हवा से दुकान को बचाना है।इसके लिये आप दुकान मेंकाले कपड़े में फ़िटकरी दुकान के ऊपर टाँक सकते है। यह बहुत ही उत्तम उपाय है।नजर उतने का।

दुकान में बरकत के लिये काली हल्दी से हर शनिवार नजर उतार सकते है।एक और तरीके से नजर  उतार सकते है। यह नजर उतारने का बहुत ही अच्छा तरीकाहैइसमेंआपको 
नीबू को दुकान में घुमा कर बाट बट्टे है तो उन पर भी घूमा सकते है।घुमा कर उस नीबू के चार टुकड़े कर के चारो दिशाओं में फेंक दो। दुकान में बरकत खूब होगी।नजर एक
झटके से दूर होगी।जब आप नीबू काटते है उस समय यह मंत्र पढ़े नजर नजर उतर  उतर जिसकी भी लगी है उतर उतर । नीबू को चारो दिशाओं में फेंक  दे।















Previous
Next Post »