बुखार को प्राकृतिक तरीके से कैसे कंट्रोल करे/ how to control fiver naturally or Aryuved style hindi

बुखार को प्राकृतिक तरीके से कैसे कंट्रोल करे / how to control fiver naturally or Ayurved style hindi




Q बुखार बिना वजह आने का क्या कारण है?

Ans बुखार बिना वजह आने का कारण शरीर मे कफ,वात, पित्त के तालमेल के बिगड़ने से आता है। जिसका हमे बुखार आने पर ही पता चलता है।

बुखार से तप रहे सिर को ठंडा कैसे करे ?

Ans बुखार से तप रहे सिर को कॉटन के कपड़े को भीगा कर उसकी पट्टी से सिर की गर्मी उतारी जा सकती। सिर को बहुत बड़ी राहत इससे मिलेगी।

Q बुखार से तप रहे शरीर को राहत बिना दवा कैसे मिलेगी?

Ans तुलशी पत्ते को पानी मे डाल कर उसकी चाय पी सकते है।बुखार में  इससे बड़ी राहत मिलेगी।

Q क्या बुखार में काली मिर्च का सेवन कर सकते है?

Ans बुखार में काली मिर्च का सेवन कर सकते है। यह बहुत जल्द बुखार में राहत देता है।

Q क्या काली मिर्च के साथ तुलशी पत्ता डालकर चाय पी सकते है?

Ans  काली मिर्च के साथ तुलशी पत्ता डालकर चाय पी सकते है।यह बुखार में बहुत फायदा करती है।

Q क्या गिलोय बुखार उतारती है?

Ans  गिलोय के डंडल को कुट कर रात भर भीगा कर रखे। सुबह इस पानी को पीने से बुखार में बहुत लाभ देता है।

Q  क्या बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

Ans यदि बुखार बार बार चढ़ रहा है। तो डॉक्टर को दिखाना चाहिये। और उचित इलाज लेना चाहिये।
Previous
Next Post »