वास्तु के मुताबिक जुते, चप्पल घर मे कहा रखे/vastu ke mutabik ghar me jute chopal kaha rakhe hindi

वास्तु के मुताबिक घर मे जूते चप्पल कहा रखे/vastu ke mutabik ghar me jute chappal khaha rakhe hindi

हम अपने घर मे जूते चप्पल यदि सही ढंग से नही रखते है।तो शुभ वास्तु को भी हम अशुभ में बदल देते है। घर मे हमारी आदत होती है कि हम अपने जूते चप्पल इधर उधर रख देते है। लेकिन हम इसके वास्तु के अशुभ परिणामो से अनभिज्ञ रहते है। और अनजाने में वास्तु के नकारात्मक ऊर्जा को घर मे प्रवेश करने देते है।यह हमारे लिये नुकसानदायक होता है।

1 हमारा निवाश स्थान फ्लैट, बिल्डिंग, जहां भी हो। उस घर मे हम वास्तु को ठीक रखते है। तब हम सुखी रह सकते है।इसके लिये हमें अपने घर के जूते चप्पल को उचित जगह पर रखना होगा। 

घर के मुख्य दरवाजे के बाहर जूती, चप्पल की उचित ब्यवस्था करना होगा। जूते चप्पल को जहाँ तहा बिखेर कर नही रखना होगा। इसके लिए घर के मुख्य दरवाजे को उचित माना गया है।

2 जब भी आप जूता चप्पल रैक या अलमारी में रखते है।तो ये ध्यान रहे कि वो अलमारी या रैक बन्द हो।उसमे दरवाजे होने चाहिए। कोई भी जूता चप्पल बाहर को दिखना नही चाहिये। मुख्य दरवाजे से घर मे शुभ ऊर्जा का प्रवेश होता है।

 लेकिन यदि हम खुले में जूते चप्पल रख देंगे तो नकारात्मक ऊर्जा घर मे प्रवेश कर देगी।और ये भी ध्यान रहे कि जो रैक या अलमारी आप जूते चप्पल के लिये रखते है। वो दरवाजे से थोड़ी हटकर होनी चाहिये।vastu ke mutabik ghar me jute chappal kaha rakhe hindi

3  जूते चप्पल की रैक को किचन व पूजा घर से दूर रखना चाहिये। पूजा व किचन दीवार से जूते चप्पल मिलाकर नही रखने चाहिये। ये वास्तु के लिये शुभ नही है।

4  घर के पूर्व, उत्तर, उत्तर पूर्व,ईसान कोण, आग्नेय कोण में जूते चप्पल की रैक को नही रखना चाहिये। रैक को हमेशा उत्तर पश्चिम या दक्षिण पश्चिम में रखना शुभ रहता है।घर मे जूते चप्पल निर्धारित एक ही जगह पर रखने चाहिये।

5 जिस अलमारी में लॉकर है। पर्स है। रुपया पैसा है। उसके नीचे कभी भी जूते चप्पल नही उतारने चाहिये। वरना धन की घर मे कमी हो जाएगी। हिन्दू धर्म मे लक्ष्मी की कृपा घट जाती है।vastu ke mutabik ghar me jute chappal kaha rakhe

6 जूते चप्पल नये होने पर भी अलमारी के नीचे नही रखना चाहिये। चारपाई के नीचे भी जूते चप्पल नही रखना चाहिये।

7 यदि आप किसी परीक्षा देने जा रहे है।तो कोशिश करे जूते ना पहनने। इससे ध्यान टूटता है।

8 शनि ग्रह पैरो के कारक माना गया है।यदि आप शनि के प्रकोप से परेशान है। तो जूते चप्पल निर्धनों को दान कर दे।आप निर्धनों को नये जूते चप्पल खरीद कर दे सकते हो।जूते चप्पल दान करने से शनि देव की कृपा बनी रहती है।

9 जन्म दिन पर जूते चप्पल गिफ्ट में नही लेने चाहिए। ये शुभ नही रहता है।vastu ke mutabik ghar me  jute chappal kaha rakhe hindi
Previous
Next Post »