mobile phone ke nuksan hindi

Mobile phone ke nuksan hindi

मोबाइल फ़ोन के लाभ तो आपने बहुत सुने होंगे। क्या आपको पता है कि मोबाइल फ़ोन के नुकसान को  भी हम नजर अन्तताज नही कर सकते है। मोबाइल फ़ोन के लाभ बहुत है  लेकिन कुछ नुकसान भी है जो कभी घातक हो सकते है।
मोबाइल फोन का इस्तेमाल आज बच्चे खूब कर रहे है जिस कारण उनकी आँखों मे असमय चश्मा लग गया है। मोबाइल फोन में रेडीशन होता है यह ब्यक्ति को कैंसर तक दे सकता है। इसलिये  मोबाइल फोन को सोते वक्त अपने समीप ना रखे। मोबाइल को  चार्ज करते वक्त भी थोड़ा होशियार रहे। आप इससे थोड़ी दूरी बना कर रखें।
मोबाइल का चस्का आजकल बुजुर्को को भी लग गया है जिस कारण उनकी आँखें और कमजोर हो।जा रही है।इम्युनिटी भी कमजोर हो जा रही है। बुजुर्को को इसका इस्तेमाल कम करना चाहिये।
Previous
Next Post »