दाँतो के दर्द का देशी इलाज./ Teeths pain local deshi treatment hindi

दाँतो के दर्द का देशी इलाज / teeths pain local deshi treatment hindi


दाँतो के दर्द का देशी इलाज  बहुत आसान है। हमारे दाँतो में बहुत कुछ फंस जाता है । और वह दाँतो के भीतर सड़ने लगता है। इसी सड़न के कारण दाँतो में कीड़े उत्पन्न हो जाते है। और रोगी दाँत पकड़ कर रोने लगता है। बहुत बार समय से दवा भी नही मिल पाती है। रात में दर्द होने पर यह परेशानी और बढ़ जाती है।


1  नमक और सरसों का तेल से दाँतो की मालिश करे। तीन बार दिन में करे। रात में दो बार करे। दाँत के दर्द में राहत अवस्य मिलेगी।


2  हल्दी और नमक का गुनगुना पानी से कुल्ला करने पर भी दाँतो के दर्द में राहत मिलती है। यह प्रकिर्या कम से कम चार से छह बार 24 घण्टे में करे ।


3  नीम का तेल या नीम की डंडी से दाँतो की दातुन करे।दिन में चार बार करे। दाँतो के दर्द में राहत मिलेगी। एक सप्ताह तक लगातार दातुन करे।राहत अवश्य मिलेगी।

4  बकाइन के तेल या बकाइन के डंडल से दातुन करने से भी दाँतो में दर्द में राहत मिलती है। एक सप्ताह लगातार दातुन करे।तभी बढिया रिजल्ट मिलेगा।


5  दाँतो के दर्द में एक सप्ताह चीनी का सेवन बन्द करे।तुरन्त दो दिन में दाँतो के दर्द राहत मिलती है।।।



इसे भी पढ़े









Previous
Next Post »