बाये हाथ का दर्द क्या है इसका कारण हार्ट अटैक तो नही / what is right hand pain is this heart attack pain hindi

बाये हाथ का दर्द क्या है इसका कारण हार्ट अटैक तो नही / What is right hand pain is this heart attack  pain ? hindi
बाये हाथ का दर्द को लोग बहुत बार हार्ट अटैक का दर्द समझ बैठते है। हर बार यह सच नही होता है। हाथ दर्द के दूसरे  कारण  भी हो सकते है। जहाँ तक हार्ट अटैक का दर्द में दूसरे लक्षण भी होते है जैसे पसीना आना, घबराहट होना ,सीने में दर्द।   वास्तव में होता यह है कि  हार्ट को खून ले जानी वाली रक्क्त वाहिका  बाये हाथ से खून को हार्ट तक पहुचाती है ओर दूसरी रक्क्त वाहिका कंधे में होती है जो खून को हार्ट तक पहुचाती है। जहां तक बाये हाथ दर्द का कारण है  उसका एक कारण आजकल मोबाइल फोन भी है। आजकल हर कार्य मोबाइल  से होता है मोबाइल को कामकाजी लोग के साथ ही  दूसरे लोग  भी विभिन्न  कार्यो के लिये इस्तेमाल करते है। ज्यादा समय मोबाइल फोन बाये हाथ मे ही रहता है ओर दाए हाथ से लोग कम करते है। जिस कारण से हाथ थक जाता है।  हाथ थकने के कारण नसों पर एक्स्ट्रा दवाब पड़ता है जिससे हाथ मे दर्द रहता है लेकिन यह दर्द महसूस तभी होता है जब हम हाथ को किसी विपरीत स्थति में मोड़ते है। यह दर्द दूसरे दर्द जैसा नही होता है। हाथ दर्द का दूसरा कारण कोई खराब मत्तलब गलत ब्यायाम भी हो सकता है। हाथ दर्द का तीसरा कारण ज्यादा वजन को गलत तरीके से उठाना भी होता है। हाथ दर्द का  चौथा कारण सोते समय हाथ को एक ही तरफ सिरहाने  दवाब के कारण भी होता है। हाथ दर्द का कारण कोई झटका भी हो सकता है जिसका आप भूल गये हो। जब कभी भी बाये हाथ मे दर्द महसूस करे तब हार्ट के अलावा दूसरे पहलू पर  भी सोचा करे।

हाथ दर्द होने पर कोलोस्ट्रोल की जांच ओर ह्रदय की जांच की ह्रदय रोग विशेषज्ञ से एक बार जरूर करनी चाहिये। यह उनके हित मे होता है। बहुत बार लोग लापरवाही कर जाते है जिससे कि शरीर मे कोलोस्ट्रोल बढ़ने के कारण जब रक्तवाहिकाएं बलोकोज होती है तब भी हाथों में दर्द होता है।  जिससे अचानक कुछ भी हो सकता है क्योंकि जब ह्रदय तक खून ले जाने वाली नलियों में प्लाक मत्तलब फैट अस जाता है तो ह्रदय ठीक से अपना कार्य नही करेगा वह दबाब में होगा । जिससे कि उसमे कुछ लक्षण उत्पन्न होगी जो यह संकेत दे सकते है जैसे ह्रदय तेज धड़केगा या उसकी चाल धीमी भी पड़ सकती है। दोनों स्थातियो में यह मरीज के लिये खतरनाक हो सकता है। एक बार शरीर मे कोलोस्ट्रोल जब बढ़ जाता है तब यह समस्या थोड़े से खानपान के बिगड़ने से बड़ जाती है। इसलिये हाथ के दर्द को बहुत बार नजर अन्ताज करना भारी पड़ सकता है। ।







Previous
Next Post »