एक बहु को अपनी सास ( mother in low ) को कैसे खुश रखना चाहिये ? / ek bahu ko apni sas ko kese khush rakhna chahiye hindi

एक बहु को अपनी सास को खुश कैसे रखाना चाहिये ? / Ek bahu ko apni sas ko kese khush rakhna chahiye hindi


हर घर मे बहु ओर सास होती है खासकर उनके जिनके घर मे बेटे होते है उनके घर पर बहु जरूर आती है। जब बहु आती है तब बहुत बार सास बहू के रिश्ते में खटास पैदा होती है। आज हम सास ओर बहु के रिस्तो की खटास को कैसे दूर करें उसी के बारे में इस ब्लॉक में कुछ टिप्स के माध्यम से बतलायेंगे।।

सास को कैसे खुश रखे

1 सास को खुश रखने के लिये उनकी बातों को बिजली की फुर्ती के माफिक मानो।

2 सास को खुश रखने के लिये उन्हें हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा दीजिये।

3 सास को खुश रखने के लिये उन्हें तीनो समय का भोजन समय पर दीजिये। भोजन उनकी पसन्द का होना चाहिये। पानी लस्सी दूध समय पर देना न भूले।

4 दिन में कम से कम दो बार पैर दबाना न भूले।

5 सास के  कपड़े उनके बीमार होने पर धोना न भूले।

6 थोड़ा सा बीमार होने पर सास को डॉक्टर को दिखना न भूले। अपना नुकसान करके भी यह करे।

7 सास की कही बाते को नजर अन्ताज न करे।

8 सुबह उठते ही उनको प्रणाम करना न भूले।

9 सास के मायके वालों का सम्मान करें।

10 सास के दोस्ततो का सम्मान करे। जरूरत पड़ने पर उनको चाय भी पिलाये।






Previous
Next Post »