सपने में पत्र पढ़ना / Sapne me patra (latter) padhna hindi

सपने में पत्र  ( latter) पढ़ना / Sapne me  patra (latter) padhna hindi

आजकल पत्र बहुत कम लिखे जाते है पहले जमाने मे पत्र ही ज्यादा लिखे जाते थे। जब पत्र ज्यादा लिखे जाते थे तो समाचार का माध्यम भी ज्यादातर पत्र ही हुआ करते थे। यदि किसी सपने में पत्र मिलता है आप उस पत्र को पढ़ते है तो यह एक शुभ स्वप्न्न है। इस सपने का मतलब यह है कि आप आपको कही से पत्र द्वारा शुभ समाचार मिलेंगे। वह समाचार आपके दिल को हर्षित करने वाला होगा। दूसरी बात सपने में पत्र मिलने से नॉकरी घर परिवार समन्धित समाचार मिल सकता है जिसका आप बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे। यह एक सकारात्मक सपना है जिसका भविष्य में लाभ मिलेगा। यदि सपने में पत्र लाल अक्षर से लिखा हो तो यह सपना असफलता का संकेत हो सकता है। कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। जैसे कि आप जानते है कि लाल रंग खतरे का संकेत है। इसलिये यह अशुभ या असफलता का समाचार मिलेगा। 





Previous
Next Post »