सपने में तेजी से सीढ़ी चढ़ना का फल / Sapne me teji se sidhi chadana ka fal hindi
सपने में तेजी से सीढ़ी चढ़ना का मत्तलब। एक सपने में हम अपने को तेजी से मकान दुकान टैंकी की सीढ़ी चढ़ते देखते है । यदि इस तरह का कोई सपना हमे आता है तो उस सपने का क्या मत्तलब है यह जानना जरूरी है। जब भी हम नींद में होते है तो उस दौरान हमारा अधिकांश समय सपने में चला जाता है उसका कारण यह है कि हमारे जीवन मे जो गतिविधि चल रही होती है उन गतिविधि का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है जैसा कर्म हम करते है उसी तरह का फल मिलने की उम्मीद हमे होती है परमात्मा का विशेष योगदान होता है कि सपने भी हमे उसी तरह के दिखाई देते है।
एक सपने में ब्यक्ति देखता है कि वह तेजी से सीढ़ी चढ़ रहा है तो उसका मत्तलब यह निकलता है कि वह बहुत जल्द किसी कार्य मे सफल होगा। जिस कार्य को वह कर रहा है उसमे सफलता अवश्य उसको मिलने वाली है। यदि सपने में धीमी गति से सीधी चढ़ता है तो कार्य मे समय लग सकता है। यदि सीढ़ी चढ़ते ब्यक्ति रुक जाता है तो बनते कार्य मे रुकावट है। समय लगेगा। दुबारा से भी प्रयास करना पड़ सकता है। सपने में सीढ़ी चढ़ना एक शुभ सपना है बशर्ते ब्यक्ति अपने मुकाम पर पहुचे।सपना सुबह का ही लगता है इस बात का विशेष ध्यान रखे।