सपने में पुलिस( police) को देखना पुलिस से डरना / police in dream. hindi

सपने में पुलिस ( police) को देखना पुलिस से डरना/ police in dream hindi

सपने में पुलिस को देखना पुलिस से डरना का मत्तलब । पुलिस कानून का पालन करवाती है । इसलिये लोग गलतीं करने पर पुलिस से डरते है। पुलिस से डरना भी चाहिये। जो लोग पुलिस से डरते है वे अपराध करने के बारे में सोचेंगे भी नही। अपराध ओर अपराधी को रोकना पुलिस का काम होता है। एक अच्छा पुलिस अफसर वही होता है जो अपराध को रोकने में सफल रहता है इसलिये पुलिस में सिपाही से लेकर बड़े अधिकारी तक सबका काम उनकी ड्यूटी के मुताबिक अपराध रोकना होता हैओर उस पर नियंत्रण करना होता है। इसलिये सबको पुलिस अफसर की  जिम्मेदारी निभानी पड़ती है जहाँ अपराध है उसको बढ़ने से रोकना ही उनका उद्देश्य होता है। अपराधों की जांच तो बाद में होती है। पुलिस का पहला काम अपराध रोकना ही होता है यदि वो उसमे सफल होते है तो प्रान्त ओर देश अंदुरुनी तोर पर मजबूत होते है।आंतरिक सुरक्षा मजबूत होती है । आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना ही पुलिस का काम होता है।
सपने में पुलिस (police) को देखना
सपने में पुलिस को देखना पुलिस से डरना पुलिस को खाकी ड्रेस में देखना पुलिस को ड्यूटी में देखना पुलिस को थाने में देखना पुलिस को रास्ते मे देखना पुलिस को कही पंडाल में ड्यूटी करते देखना । यदि किसी सपने में पुलिस को देखते है तो इसका मतलब यह है कि आप आप के अंदर डर का भाव उभर रहा है। सपने में पुलिस को देखना मत्तलब कष्ट मिलने का संकेत है। किसी किस्म की  परेशानी हो सकते है। दुःख मिल सकता है। कानूनी उलझन हो सकती है। सतर्क रहें। यह सपना नकारात्मक सपना है। 




Previous
Next Post »