सपने में अंधा आदमी को देखना / Blind man seen in dream hindi

सपने में अंधा  आदमी को देखना/ Blindman  seen in dream hindi
सपने में अंधा मत्तलब ब्लाइंड आदमी को देखना कैसा सपना है । इस सपने का मत्तलब हर कोई जानना चहिगा। हम अपने जीवन मे अनेक सपने देखते है ओर जो सपने हम अपने जीवन मे देखते है उन सपनों को हम अपनी आंखों से देख चुके होते है मत्तलब उन सपनों की तस्वीर हमारे मन मस्तिष्क में होती है। जब हमारे जीवन मे कुछ घटित होने वाला होता है तब जो चीजे हमारे मस्तिष्क में होती है उनकी छवि सपने में दिखती है । हमे सिर्फ उन सपनों का फल जानना होता है। सपने में अंधा आदमी देखना एक अशुभ सपना है। यदि किसी सपने में हम अंधा आदमी को देखते है तो यह सपना नकारात्मक सपना है। सपने में अंधे आदमी को देखने का मत्तलब काम मे रुकावट होना है। जब भी किसी सपने में अंधा आदमी दिखाई देता है तो उस सपने का मत्तलब नकारात्मक ही निकलेगा। आपके कामो में रुकावट आएगी। वो काम कोई भी हो सकता है।

सपने में स्वयम को अंधा देखना 
यदि किसी सपने में स्वयम को अंधा देखते है तो यह सपना भी नकारात्मक है। जैसे कि हम अपने जीवन मे अनेक सपने देखते है उन सपनों में बहुत बार हम अपने को अंधा देखते है । अंधेपन के कारण हम चल नही पाते है। कदम आगे बढ़ाना मुश्किल होता है। यह सपना किस चीज की ओर संकेत कर रहा है। इस सपने का मत्तलब यह निकलता है कि आप किसी काम को करने में अपने को असमर्थ पा रहे है या निर्णय नही ले पा रहे है। किसी कार्य मे रुकावट के कारण भी यह सपना आता है। सपने में स्वयम को अंधा देखना मत्तलब  निराश होना।।







Previous
Next Post »