Sapne me Icecream dekhna aur khana hindi / सपने में आइसक्रीम देखना ओर खाना

Sapne me icecream dekhna aur khana hindi/  सपने में आइसक्रीम देखना ओर खाना 
सपने में वही चीजे हम देखते है जिसको हम अपने ब्यवहार में लाते है ओर दूसरी बात जिस चीज को हम अपने खुली आखो से देखते है। एक जन्मजात अंधा ब्यक्ति सपने नही देखता है उसका कारण यह है कि उसने कभी किसी चीज को देखा ही नही। जब आप किसी चीज को देखते है तो उसका चित्र हमारे मस्तिष्क में बैठ जाता है। जिस वजह से जब भी हम कोई सपना देखते है तो उस दौरान हमको उसी तरह के चित्र सपने में दिखाई देते है। एक सपने में जब हम आइसक्रीम को देखते है तो यह शुभ होता है । जैसे कि आइसक्रीम को सजाकर रखा हो। आइसक्रीम के अनेक फ्लेवर हो तो यह बहुत ही शुभ है । आपको लाभ होगा। आपके यहाँ कोई पार्टी वगेरह हो सकती है। दूसरी तरह सफेद आइसक्रीम देखना खाना सर्दी जुकाम हो सकता है। ठंड लग सकती है मतलब बीमार होने के पूरे चांस है।








Previous
Next Post »