Can Sugar patient eat Sugar hindi / क्या मधुमेह मरीज चीनी खा सकते है ?
मधुमेह के रोगी को वैसे तो चीनी खाने से परहेज करना चाहिये। उसका कारण यह है कि मधुमेह रोगी का शरीर मे शुगर की मात्रा वैसे ही अधिक होती है लेकिन जब मधुमेह रोगी कुछ ऐसी चीजें खाता है जिनमे पर्याप्त शुगर होती है खासकर उन चीजो में जो जमीन के नीचे से निकलने वाले आलू मूली घुइयां जैसी चीज हो या फलो में भी पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक शुगर मिलता है ये मधुमेह के रोगी का शुगर बढा देता है।
जो लोग मधुमेह रोगी होते है। वे इन चीजो को खाने से बचते है खासकर वे चीजे जिनमे शुगर मिलता है। ऊपर से मधुमेह रोगी कड़वी चीजो का सेवन ज्यादा करते है। बहुत बार वे एलोपेथी दवाओं का भी सेवन करते है। आर्युवेदिक, होमियोपैथी दवाओं का भी इस्तेमाल करते है। कुछ मरीज ज्यादा कड़वी चीजो का सेवन करते है ऊपर से दवा का सेवन जो शुगर को नियंत्रित करता है लेकिन बहुत बार यह लेना हानिकारक तब बन जाता है जब शरीर के अंदर अचानक से शुगर की मात्रा कम हो जाती है जो बहुत बार जानलेवा भी हो सकती है । इसलिये प्राकृतिक चीजे जिनमे मिठास रहती है उनको भी समय समय पर लेते रहना चाहिये। यह सेहत के लिये लाभदायक होता है। सेहत रहेगी तभी जीवन रहेगा। जीवन मे बैलेंस की बहुत आवश्यक्ता होती है जो मधुमेह मरीज पर सटीक लागू होती है। समय समय पर मधुमेह की जांच करते रहे। यह आपके शुगर लेबिल को नियंत्रित करने में लाभदायक रहेगा।
Cholostrol kya he ( What is cholesterol in hindi ) / कोलोस्ट्रोल क्या है ?