सपने में बैल देखने से कैसे होगी धन वर्षा / How to benefit seening bull in dream hindi

सपने में बैल देखने से कैसे होगी धन वर्षा / How to benefit seening bull in dream hindi
सपने में बैल को देखने से कैसे धन लाभ होता है उसको जानिये। जैसे कि हम अपने जीवन मे अनेक सपने देखतें है। उन सपनों में सपने में बैल को देखने के अपने लाभ होते है। एक सपने में एक स्वस्थ्य बैल को देखना ओर उसके साथ अनेक स्वस्थ्य बैलों को देखना एक सकारात्मक सपना है। जब कभी भी सपने में बहुत से स्वास्थ्य बैल दिखाई देते है तो यह निशानी है धन वर्षा की क्योकि यह सपना एक शुभ सपना है । इस सपने के बारे में स्वस्प्न्न  शास्त्र में भी कहा गया है। यह सपना हमने अपने जीवन मे भी बहुत बार देखा ओर उसके शुभ फल प्राप्त किये। इसलिये कह सकते है कि सपने में बैल देखना एक शुभ स्वप्न्न है।


सपने में बैल का सिंग मारना
यदि किसी स्वप्न्न मे सपने में बैल सिंग मारता देखते है तो यह शुभ कहा गया है लेकिन इसकी शुभता के बारे में कोई भी सही ब्याख्या नही करता है। आज हम बतलायेंगे की किसी ये शुभ होता है। यदि किसी स्वप्न्न मे बैल सिंग मारे ओर आपके खून निकलता है खून जो लाल रंग का होता है उसको   सपना में देखना शुभ माना गया है। इसलिये कहते है कि यह सपना शुभ है। यदि बैल खांली सिंग मारे तो समझ लीजिये की आपके कार्य मे रुकावट का संकेत है कोई आपको बेपकुप बना रहा है। अपना लाभ ले रहा है। आपको धोखे में रख रहा है। यह एक शुभ ओर अशुभ दोनों
 है। 




Previous
Next Post »