सपने में सांड ( Bull ) देखना शान से / Seening bull in dream hindi
सपने में सांड देखना का मतलब क्या होता है । यह सपना आने के क्या कारण हो सकते है। हम अपने जीवन में सोने का अधिकांश वक्त सपनो में गुजार देते है। उन सपनों में हम बहुत बार शुभ ओर अशुभ सपने देखते है। एक सपने में सांड देखना एक सकारात्मक सपना है। जब कभी भी सपने में सांड को देखते है तो यह एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का मतलब भविष्य में लाभ का संकेत हो सकता है। जिन लोगो को सपने में सांड दिखाई देता है ओर वे खेती करते है तो उनको खेती से लाभ होता है। अगर किसी सपने में सांड या बैल को गाड़ी से जुड़ा देखते है अनाज की बारी ढोते देखते है तो यह एक शुभ सपना है। यह धन लाभ का प्रतीक है। किसी भी सपने में बहुत से बैल देखना भी शुभ होता है। यह भी धन आगमन का प्रतीक है। सपने में कमजोर बैल देखना शुभ नही है। मरा बैल देखना भी अशुभ है । धन का नुकसान होता है।
सांड ओर बैल में अंतर
सांड ओर बैल में अंतर जानना जरूरी है। सांड को विज्वार कहा जाता है । यह फर्टेलिटी के काम आता है जब कि बैल को साइंस विधि से नपुंसक बनाया जाता है। बैल इसलिये खेती के काम आता है । जुताई से लेकर बैलगाड़ी में समान ढोने का कार्य बैल से लिया जाता है।
सफेद पानी क्या है ? सफेद पानी श्वेत प्रदर एक ही है ?/ What is white water discharge ? Is white water and shwet pradar are same ?