सपने में पत्नी से रिस्ता टूटना या पत्नी को तलाक देना / Seeming divorce to wife in dream hindi

सपने में पत्नी से रिस्ता टूटना या पत्नी को तलाक देना / Seening  divorce to wife in dream hindi

हम अपने जीवन मे जब सुखी या दुःखी होते है तब हमारे मन मे अनेक विचार उत्पन्न होते है। जब भी हमारे अंदर कुछ विचार चल रहा होता है तो उसका असर हमारी नींद पर पड़ता है। तब उस दौरान हम नींद में अनेक सपने देखते  है। जो भी हम सपने देखते है उन सपनों का हमारे जीवन पर विशेष  प्रभाव  पड़ता है। यह हमने  स्वप्न्न शास्त्र से तो जान ही बल्कि बहुत बार  खुद के अनुभव से भी जाना। एक अनुभव से हमने यह भी जाना कि जब किसी का सपने में अपनी पत्नी से रिस्ता टूटता है तो उसके अनेक कारण हो सकते है। 

जब किसी स्वप्न्न मे हम यह देखते है कि हमारी पत्नी का हमसे रिस्ता टूट रहा है तो यह बिगड़े हुए रिस्तो की पहचान है। यदि हमारा सपने में पत्नी से तलाक हो रहा है तो यह सपना यह संकेत लेकर आ रहा है कि पत्नी से अपने स्मन्धो मे सुधार की सख्त जरूरत है कही बात आगे बढ़ी तो तलाक तक जा सकती है। दूसरा इस सपने का यह मत्तलब निकलता है कि जैसे हिन्दू धर्म मे पत्नी को देवी का रूप माना जाता है ।  यदि किसी सपने में जो आपकी पत्नी है वो देवी का रूप भी है यदि वो  नाराज होती है तो उसका मत्तलब यह निकलता है आपको देवी माता  भगवती लक्ष्मी जी की पूजा करनी  चाहिये। आपको पत्नी समेत सभी महिलाओ का सम्मान करना चाहिये। आपको हर्थिक नुकसान भी हो सकता है। जब देवी नाराज होती है तब घर मे धन का नुकसान ओर  परेशानिया घेरती है। इस स्वप्न्न का यही संकेत है।



High blood pressure (उच्च रक्त चाप ) पर नियंत्रण जरूरी क्यो / Why necessary to control blood pressure in body hindi






Previous
Next Post »