सपने में ऊची जगह से छलांग लगाना या कूदना / Sapne me uchch jagah se chhalang lagana ya judna hindi

सपने में उच्ची जगह से छलांग लगाना या कूदना  / Sapne me uchi jagah se chhalang lagana ya judna hindi

सपने तो सपने होते है जब हम जाग्रत अवस्था मे होते है तब भी हम बहुत बार सपनो में खोये रहते है लेकिन जब हम सोये होते है तब हमारा अधिकांश समय नींद  में सपने में ही चला जाता है। उसका कारण भी है । हमारा मस्तिष्क में अनेकों प्लान चल रहे होतें है। कुछ अधूरे होतें है ओर कुछ पर प्लानिग चल रही होती है। कुछ प्लान ऐसे होते है जिनकी रफ्तार धीमी होती है  कुछ बड़ी तेजी से आगे बढ़ते है। हमारी प्लानिग मत्तलब कर्म जो हम कर रहे है जिनकी ओर हमारा मस्तिष्क लगा है काम के प्रति सोच रहा है। उन्ही में विजय सम्भव है। बहुत बार  हार का सामना भी करना पड़ता है। हमारे जीवन मे जो कुछ भी चल रहा है वह सब कुछ उस परमात्मा की कृपा हम पर बनी है तभी सब कुछ हो रहा है। 

जब किसी सपने में हम किसी पहाड़ी  या मकान उच्चे जगह से छलांग लगाते है तब हमारे अंदर कुछ चल रहा होता है जो एक नकारात्मक ऊर्जा होती है जिसका परिणाम भी नकारात्मक ही होता है। जब भी  किसी सपने में पहाड़ी से कूदते है छलांग लगाते है तो इसका सीधा सा मत्तलब यह निकलता है कि आपने जो सोचा है उसका परिणाम उल्टा आएगा। नुकसान होयेगा।  अगर किसी चीज की परीक्षा दे रखी है  परिणाम नकारात्मक हो सकते है। असफलता हाथ लग सकती है। सपने के यही संकेत है।









Previous
Next Post »