सपने में भूकंप ( जमीन हिलना) आँधितूफ़ांन देखना / Seening earthquake in a dream hindi

सपने में भूकंप ( जमीन हिलना) आंधी तूफान देखना / Seening earthquake in a dream hindi

सपने में भूकंप देखना आधितूफ़ांन देखना का मतलब यदि आप जानना चाहते है तो सही जगह पर आए है। जैसे कि आधी तूफान आता है तो हमे डर लगता है। भूकम्प आता है तब भी हम डर जाते है। जीवन मे बहुत बार भूकम्प आधी तूफान से हमारा पाला पड़ता है। जब यही आधी तूफान को हम सपने में देखते है तो उन सपनों का कोई न कोई विशेष कारण जरूर रहा होगा। जो परमात्मा ने संकेत हमको दिये है । हमे उन संकेतो को जरूर जानना चाहिये।

सपने में भूकम्प आधी तूफान देखना 
जब कभी भी हमे सपने में भूकम्प आधी तूफान का सपना आ रहा है तब उस दौरान हमे अपने शरीर का चेकउप जरूर करवा लेना चाहिये। जैसे ब्लड प्रेशर  थॉयराइड मधुमेह लीवर किडनी हार्ट  कोलोस्ट्रोल का चेकउप जरूर करना लेना चाहिये। पता नही शरीर मे कहा कोंन सी कमी है उस कमी को जानकर इलाज करना जरूरी है। यह कमी भारी पड़ सकती है। जब भी सपने में भूकम्प आधितूफ़ांन देखते है उस दौरान योग एक्सरसाइज भी जरूर कर लीजिये। पेडल भी चला कीजिये।जो कि आपके स्वास्थ्य के हित मे होगा। सपना तो यह नकारात्मक है लेकिन आपको सतर्क करने को यह सपना आया है जो आपको स्वास्थ्य के प्रति जो लापरवाही बरत रहे है उसको ठीक करके अपना इलाज समय से कीजिये। यह आपके ओर आपके परिवार के हित मे होगा। सपने को लापरवाही में मत लीजिये। हो सके तो हनुमान चालीसा का पाठ सपने देखने के तुरन्त बाद करने से सपने का असर कम होता है। हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी। दूसरे बॉडी चेक उप भी जरूर कीजिये। यह सब आपके हित में होगा। दूसरी चीज यह है कि इस तरह के सपने आने पर किसी तरह की दवा यदि लेने जा रहे है तो उसके साइड इफ़ेक्ट के बारे में भी जान लीजिये। किसी दवा को यदि परिवार के सदस्य ले रहे है तो उसको जांच परख कर ही लेना चाहिये। जैसे किसी दवा से शूगर कम हो जाता है कोई दवा से ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। कोई दवा लीवर को नुकसान करती है। कोई दवा किडनी को नुकसान करती है। किचन के मशाले तक बहुत बार जहा दवा का काम करते है वही बहुत बार यह शरीर को नुकसान भी करते है। उदाहरण के लिये कालीमिर्च को लीजिये। जहा कालीमिर्च सर्दिजुकाम बुखार में कारगर है वही यह आतँ कि समस्या वालो के लिये बहुत नुकसानदायक भी है। धनिया पाउडर जहा कोलोस्ट्रोल लाभदायक है वही ह्रदय की समस्या होने पर ह्रदय की दवाइयां चलने पर इसको लेना त्वचा समस्या पैदा करती है। इसलिये अपना अपने घरवालों परिवार वालो का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।









Previous
Next Post »