सपने में सफेद चावल ( White Rice) की खीर देखना / sapne me safed chawal ki khir dekhna hindi

सपने में सफेद चावल ( white Rice) की खीर देखना / sapne me safed chawal ki khir dekhna hindi

सपने में सफेद खीर देखना  का मत्तलब। यदि किसी सपने में जब आप गहरी नींद में होते है उस दौरान मस्तिष्क में अनेक विचार निंद्रा में चल रहे होते है हमे उनका पता नही होता है क्योंकि यह सब अचेतन अवस्था मे चल रहा होता है। जहाँ तक खीर की बात है यह चावल से बनाई जाती है। खीर में ज्यादातर सफेद चावल ही डाला जाता है। दूसरे रंग के चावल को खीर के लिये अच्छा नही माना जाता है। भगवान को जो खीर चढ़ाई जाती है वो शुद्ध सफेद चावल से बनाई जाती है। 

सपने में खीर देखना / Sapne me khir dekhna hindi
सपने में खीर देखना एक बेहद ही शुभ सपना है। यदि किसी सपने में चावल की खीर को देखते है तो यह सौभाग्य का प्रतीक होता है। इस तरह के सपने आने पर घर मे धन की वृद्धि तो होती है साथ ही घर के लोगो मे  प्रसन्नता बनी रहती है । रिस्तेदारो से आपको  सम्मान  मिलता है। घर मे मांगलिक कार्यो का आयोजन हो सकता है। घर के कार्यो से लेकर ब्यापार में उन्नति देखने को मिलती है। नॉकरी में सम्मान से लोग आपको देखते है।आपके विचारों में उच्चता के कारण बहुत सी खुशख़बरिया मिल सकती है।  कहने का मत्तलब यही निकलता है कि यह सपना बहुत शुभ है। ।







Previous
Next Post »