Tulshi drop ( Benefits of Tulsi drop) ke fayde hindi / तुलशी ड्राप के फायदे

Tulsi drop (  Benefits of Tulsi drop )  ke fayde hindi  / तुलशी ड्राप के फायदे

तुलशी का पौधा लगभग हर हिन्दू घर मे पाया जाता है। उसका मुख्य कारण यह है कि तुलशी के पौधा जो एक ओषधि के रूप में इस्तेमाल होता है उससे ज्यादा लोग इसके धार्मिक महत्व को मानते है। हिन्दू धर्म मे हर शाम को तुलशी के पौधे के नीचे धूप बत्ती जलाने का चलन है। इस वजह से यह हर घर मे पाया जाता है। तुलशी एक ओषधि पौधा है । इसलिये वैज्ञानिकों ने इस पर शोध करके इसकी ड्राप निकाल ली है । जिसका उत्पादन पतंजलि से लेकर जॉली जैसी अनेक कंपनियां इसका उत्पादन करती है  आज हम इस ब्लॉक में तुलशी ड्राप के फायदे गिनाएंगे।

तुलशी ड्रॉप के फायदे

1 तुलशी की  ताशीर शीतल होती है जिससे यह उन लोगो को ज्यादा लाभ देती है जिनका बदन हमेशा गर्म रहता है।

2 तुलशी ड्रॉप का लाभ सर्दी जुकाम ओर  बुखार में मिलता है। 

3 तुलशी ड्राप इम्युनिटी को मजबूत करती है।

4 तुलशी ड्राप की दो से चार बूंदे रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरा क्रातिमय बनता है।

5 तुलशी ड्राप अनेक रोगों से शरीर को बचाती है। इस ड्राप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस को खरीद लेने पर तुलशी के पत्ते तलाश नही करने पड़ते है।

6 तुलशी ह्रदय के साथ लीवर में फायदा करती है जिससे पाचन भी दुरुस्त रहता है। यह गीले बलगम में भी राहत देता है।







Previous
Next Post »