सपने में परिवार ( Family) देखना /. Seening family in dream hindi
परिवार जो माता पिता भाई बहन बच्चो से बनता है। जिसमे बहुत बार देवर ननद भी सास ससुर भी परिवार का हिस्सा होते है। इसी तरह परिवार बनते है। जब हम सब परिवार में रहते है उस दौरान बहुत बार सुख ओर दुखः भी झेलने पड़ते है। परिवार चीज ही ऐसी है। एक सपने में यदि हम अपने परिवार को देखते है तो उसका मत्तलब क्या है यह हमको जानने की इच्छा होती है। जब कभी भी हमको किसी सपने में अपने परिवार को अच्छे हालात में देखते है तो यह सपना बहुत सकारात्मक होता है। परिवार में अपने माता पिता भाई बहन भाभी ननद बच्चे जिनसे परिवार बनता है उनको देखना बहुत शुभ होता है। यह एक शुभ सपना है जिसका मतलब यह है कि आपके परिवार में उन्नति जबरजस्त होगी। पूरे परिवार को देखने का मत्तलब जीवन मे शुभता आएगी।