सपने में चकला बेलन देखना किस्मत बदल दे / sapne me chala belan dekhna hindi

सपना में चकला बेलन देखना किस्मत बदल दे / sapne me chakama belan kismat badal de hindi

पुराने जमाने मे रोटी ज्यादातर हाथों से ही बेली जाती थी लेकिन पिछले काफी सालों से चकला बेलन का चलन खूब चला है। पहले जहाँ चकला बेलन शहर तक ही सीमित था। वही आज यह गांवों में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। हमारी रोटियां चकले बेलन से बनती है। बेलन को महिलाओ का  हथियार तक कहा जाता है। जब सपने में चकला बेलन को देखते है तो यह एक सकारात्मक सपना होता है। 
यदि किसी सपने में चकला बेलन को देखते है तो यह एक शुभ स्वप्न्न है जब किसी सपने में इन चीजो को देखने से लाभ ही मिलता है। रोजगार पक्का मिलता है । किचन से समन्धित न्कार्य मिलता है। लेकिन वास्तु के मुताबिक चकले बेलन को हमेशा घोकर ही रखे। बिना घोये चकला बेलन रखने से धन हानि होती है। घर मे नेगेटिव एनर्जी का वाश होता है। घर मे रात को बर्तनों को घोकर ही रखे। झूठे बर्तन रखना भी ठीक नही है। यह नेगेटिव एनर्जी  को जाग्रत करता है।











Previous
Next Post »