लक्ष्मी पूजा करने वाले उल्लू को सपने में देखना शुभ क्यो मानते है / why lucky to seening owl in dream to those who followers worship goddess lakshmi hindi

लक्ष्मी की पूजा करने वाले उल्लू को सपने में देखना शुभ क्यो मानते है. /  Why lucky seeming owl in dream  to those who  followers worship goddess lakshmi hindi

लक्ष्मी जी जो धन की देवी है । हिन्दू धर्म मे बड़ी श्रद्धा के साथ उनको पूजा जाता है। वह विष्णु भगवान की पत्नी है। विश्णु भगवान के  चरणों मे शिर सागर में बैठा बहुत से चित्रों में  आपने देखा होगा। शास्त्रों में लिखा है की जिससे लक्ष्मी  नाराज हो जाती है वह कंगाल हो जाता है। अब सवाल उठता है कि लक्ष्मी नाराज कैसे होती है। आपने सुना होगा कि फंला ब्यक्ति लक्ष्मी जी की पूजा नही करता है फिर भी धनी है। यह उसके कर्म है। पिछले जन्म में उसने जो बोया था । इस जन्म में वह काट रहा है। यदि किसी के भाग्य में रुपया पैसा नही है दरिद्रता लिखी है तो वह दरिद्र ही रहेगा। धन उस पर नही टिकेगा। सुदामा दरिद्र ब्राह्मण था। विष्णु भगवान के कहने पर लक्ष्मी ने उसकी दरिद्रता दूर करने के प्रयास किये  लेकिन उसको लक्ष्मी जी ने खीर देनी चाही। उसे नही मिल पायी । किस्मत में तो नही थी। पिछले जन्म के  कर्म पीछा नही छोड़ रहे थे। झूठ बोलकर भगवान श्री कृष्ण के हिस्से के चने जो  उसने खाये थे। वही दरिद्रता लगी थी। भगवान विष्णु ही उससे उसका पीछा छुड़ा सकते थे ओर अंत मे भगवान विष्णु ने उनके सारे कष्ट हर लिये। सुदामा को वो दिया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नही की थी। उनके लिये एक शहर ही बसा दिया। उस शहर के सभी वाशिन्दों को भी सुदामा की पत्नी के कहने पर विश्कर्मा भगवान ने सुंदर घर के साथ ही सभी चीजें दी। यह सब विष्णु भगवान की देन थी।

लक्ष्मी जी जो धन की देवी है यदि उनको कोई सपने में देख लेता है तो उस पर लक्ष्मी जी की कृपा मानी जाती है। उल्लू जिसको हिन्दू धर्म शास्त्रों में लक्ष्मी जी का वाहन कहा जाता है यदि लक्ष्मी जी के वाहन  उल्लू को कोई सपने में देख लेता है तो उसको किसी भी माध्यम से धन लाभ होता है । वह अमीर बन जाता है। सपने में जो लोग उल्लू को देखते है उन पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है । वह धनी बन जाते है।सपने का यही संकेत है।








Previous
Next Post »