सास ससुर ( Mother in low Father in low) का दिल जीतने का आसान तरीका
एक बहु को अपने सास ससुर का दिल जरूर जितना चाहिये। उसका कारण यह है कि जब कोई बेटी अपना घर छोड़ कर ससुराल जाती है तब उसके अपने मातापिता उसके सास ससुर ही हो जाते है। उसके पति का घर उसका घर हो जाता है। उसके पति की सम्पति उसकी सम्पति हो जाती है। उसके सास ससुर का जोड़ा सारा कारोबार उसका अपना कारोबार हो जाता है। इस तरह से देखा जाय तो बहु का पूरा कर्तब्य बन जाता है कि वो अपने सास ससुर की सेवा करे। सास ससुर गरीब है तब भी उसका कर्तब्य बन जाता है कि वो सास ससुर की हर तरह से मदद करे ओर उनकी सेवा करे। एक बहु को सास ससुर का दिल जीतने के लिये क्या करना चाहिये वो नीचे जानिए।
सास ससुर का दिल जीतने का टिप्स
1 सास ससुर की आज्ञा का पालन घर मे होना चाहिये। उनकी बातों को न काटे। वो जो कह रहे है उन बातों का समर्थन करे। यदि कोई बात मानने लायक नही है तो उनको बड़े प्यार से फुर्सत में जब उनका मुड़ सही हो तब उस समय समझाने की कोशिश करनी चाहिये।
2 सास ससुर जब स्वस्थ्य रहते है उस समय वो अपना ध्यान तो रख सकते है लेकिन बीमार होने पर उनकी खूब सेवा करनी चाहिये। वो जो भी खाना पसंद करते है उसको उनको लेकर देना चाहिये।
3 हर बहु घर मे सबको खाना परोसती है। ध्यान रखे कि सबसे पहले सास ससुर को खाना परोसना चाहिये। जो भी भोजन आपने बना रखा है उसमे उनकीं पसन्द का भोजन होना चाहिये।
4 सास ससुर के मित्र घर पर आये तो उन्हें चाय को पूछना चाहिये। यदि सास ससुर आपसे इनकार न करे तो चाय उनको देनी चाहिये।
5 अपने सास ससुर को हर सुबह प्रणाम जरूर करे। सुबह की शुरुवात मधुरता से बाते करके करे। सास ससुर के मित्र जब घर आये उन्हें प्रणाम करना न भूले।
6 यदि सास ससुर पेंशनर है तो उनकी पेंशन का उन्हें पूरा ब्यौरा दीजिये। इससे उनका आप पर विस्वाश बढ़ेगा।
7 सास ससुर कभी गुस्से में कडुवा बोल देते है तो उनसे नाराज नही होना चाहिये। यदि आपसे कोई भूल हो जाये तो माफी मांग सकती है।
इस तरह से सास ससुर के दिल को जीता जा सकता है।
सफेद पानी क्या है ? सफेद पानी श्वेत प्रदर एक ही है ?/ What is white water discharge ? Is white water and shwet pradar are same ?