सपने में मरे ब्यक्ति से बात करना / Seening death person in your dream hindi

सपने में मारे ब्यक्ति से बात करना / Seening death person in your dream hindi


हमारी जिंदगी में बहुत से सपने हमको आते है। सपनो का पता नही होता है कि कब कौन सा सपना आ जाय। सपने जैसे कि हमारे जीवन के रंग जो हम देखते है  बिताते है वही सपने के रूप में हम उनको देखते है लेकिन उनके अर्थ अलग होते है। एक सपने में हम मरे ब्यक्ति को देखते है । किसी सपने में मरे ब्यक्ति को देखना बुरा मतलब  अशुभ नही है लेकिन यदि किसी मरे ब्यक्ति से सपने में बात करते है मरे ब्यक्ति को पुकारते है । इस तरह का सपना अशुभ होता है। आपको स्वास्थ्य समन्धित समस्या हो सकती है तुरन्त चेकउप की आपको जरूरत है। घबराने वाली बात नही है। इस सपने का संकेत हेल्थ प्रॉब्लम को उजागर करता है। सतर्क रहें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। उसी की डिमांड यहां पर है।








Previous
Next Post »