सपने में गुलदस्ता ( Flawer) देखना / Sapne me guldasta dekhna hindi
यदि किसी सपने में फूलो का गुलदस्ता देखते है तो इसका मतलब जानने को हर कोई उतावला रहता है। जब भी आप गहरी नींद में होते है उस दौरान यदि कोई गुलदस्ता सपने में देखते है तो यह अति शुभ है। सपने में फूलो का गुलदस्ता देखना सौभाग्य का प्रतीक है। परिवार में खुशी रहेगी। घर के लोग आपस मे मेलजोल से रहेंगे। जीवन स्तर में सुधार होगा। आप अपने कार्य कुशलता से कर पाएंगे। मुड़ फ्रेश रहेगा। यदि जवान है तो पति पत्नी का आपस मे प्रेम बढ़ेगा। यदि अविवाहित है तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। जो जीवन मे नये प्यार का अंकुर फूटेगा। जो जीवन को खुशियों से भर देगा। किसी से प्रेम संदेश मिल सकता है जो भविष्य की दिशा तय करेगा। यह एक शुभ स्वप्न्न है।