सपने में चश्मा देखना शान से / Seening Google's in a Dream hindi
चश्मा सभी लगाना पसन्द करते है। यह तक कि बचपन मे बच्चे नकली चमकदार चश्मे लगाते है। कुछ लोग नजर कमजोर होने पर चश्मे लगते है। कुछ लोग अपने शानोशौकत में भी चश्मे को लगाते है। कहने का मतलब यह है कि चश्मा हमारे जीवन से बहुत अच्छे तरीके से जुड़ा है। आजकल जब हम टूरिस्ट पैलेस पर घूमने जाते है तब वहां पर भी हमको बहुत से लोग रंग बिरंगे चश्मे लगाते दिख जायेगे। जब भी हमे कही किसी पार्टी या विशेष जगह पर हम जाते है तब उस दौरान हम चश्मा का इस्तेमाल जरूर करते है। जीवन मे कुछ लोग जैसे चश्मे का इस्तेमाल शोक से करते है वही कुछ लोग मजबूरी में चश्मे का इस्तेमाल करते है।
सपने में चश्मा देखना बड़े शान से
जब भी हम चश्मे को किसी सपने में देखते है तो यह बहुत ही शुभ सपना होता है। एक सपने में जब हम गहरी नींद के आगोश में होते है उस दौरान यदि हम कोई ऐसा सपना देखते है जिसमे हम सपने में चश्मे को देखते है या चश्मा पहनते है तो यह सपना बहुत ही शुभ सपना होता है। यह सपना हमारी दूरदर्शिता को प्रकट करता है कि हम कितने बुद्धिजीवी है उसकी ओर यह एक संकेत है। यदि सपने को किसी स्थान पर रखा देखते है तो यह भी बहुत ही शुभ है। सपने में चश्मे को किसी स्थान पर रख देखने का मतलब यह है कि आप धनी हो। बड़े आदमी शीघ्र बनने वाले हो । जीवन मे आपके हर्ष रहेगा। परिवार में खुशी का माहौल में आप रहोगे। चश्मा आपको ज्ञान दूरदृष्टि का प्रतीक है आप जहाँ भी रहोगे अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाओगे। यह एक सकारात्मक सपना है। आपको प्रसन्न हो जाना चाहिये। विद्या में आपको कोई नही जीत पायेगा। समाज दप्तर में सम्मान मिलेगा। ओहदा भी मिल सकता है।
How to low cholesterol harmful hindi / कोलोस्ट्रोल कम के नुकसान