अमीर बनने के लिये कैसे स्टार्टअप शुरू करे ? आसान शब्दो मे आसान काम को समझे। / How to begin startup for rich .understand easy words and also understand what type of work do.

अमीर बनने के लिये कैसे स्टार्टअप शुरू करे ?  आसान शब्दो मे आसान काम को समझे।

दुनिया मे हर कोई अमीर बनना चाहता है। अमीर बनने के लिये लोग रातदिन सोचते रहते है। पहले लोग नॉकरी तलाश करते थे लेकिन अब नॉकरी नही मिलने के कारण लोग खुद का ब्यापार करना चाहते है। कुछ लोग ब्यापार तो कर लेते है लेकिन समझ नही होने के कारण वे उल्टा नुकसान उठा लेते है। जिन लोगो को ब्यापार के बारे में कोई ज्ञान नही होता है उनको किसी भी ब्यापार को करने से पहले उसके बारे में विस्तार से जान लेना चाहिये। जब तक किसी ब्यापार के बारे में आपको ज्ञान नही होगा तब तक आप एक सफल ब्यापारी नही बन सकते है। किसी स्टार्टअप को  शुरू करना जितना आसान है उसको शिखर तक पहचाना उतना ही कठिन है। किसी स्टार्टअप के शुरुआती रजिस्ट्रेशन प्रकिया उसका प्रबंधन  सामग्री स्टाफ़स  तो लोग जुटा लेते है लेकिन उसकी बारीकियां नही जानने के कारण बहुत बार स्टार्टअप साल दो साल के बाद बन्द हो जाते है। उसका क्या कारण है वही हम आज आपको बतलायेंगे।

स्टार्टअप शुरू करने में साबधानीया जो जोखिम से बचावे
1 किसी भी स्टार्टअप को  शुरू करने में जगह का विशेष महत्व है। यदि स्टार्टअप एक रेस्टोरेंट , होटल है तो उसको ऐसे जगह होना चाहिये जहाँ पर अक्सर आते हो। बाहर से आदमी आते हो ।  टूरिस्ट  जहाँ अक्सर आना पसन्द करते हो। भीड़ वाली जगह है तो अच्छा ।  भीड़ न भी हो तो कोई बात नही। जगह रमणीक हो। जहाँ लोगो को यदाकदा आना पसन्द हो। यहाँ पर रेस्टोरेंट होटल के स्टार्टअप चल सकते है। 

2 स्टार्टअप के लिये किराया कितना 
जब कभी भी स्टार्टअप शुरू करे  उस दौरान किराये के साथ जगह को महत्व दीजिये। आपने स्टार्ट अप कम किराये में खोल तो लिया लेकिन चल नही रहा है तो ऐसे स्टार्टअप खोलने से फायदा नही है। आप महंगी जगह देखकर भी स्टार्टअप खरीद सकते है बस कुछ दिन आपको मेहनत करनी होगी। जब स्टार्टअप चल पड़ेगा तब सब वसूल हो जाएगा। जहाँ तक पूजी की बात है तो उसके लिये आजकल बैंक लोन दे रहे है बस जरूरत है तो हिम्मत की । जब आप हिम्मत दिखाओगे तभी कोई  स्टार्टअप चलता है।

3 स्टाफ़स ब्यवहार मधुर हो
जब कभी भी रेस्टोरेंट होटल का ब्यापार करने की सोच रहे है तब स्टाफ़स ऐसा भर्ती करें जिनका ब्यवहार मधुर होना चाहिये। रेस्टोरेंट होटल के ब्यवसाय में स्टाफ़स  बहुत मायने रखता है। यदि स्टाफ़स अच्छा होगा। स्टाफ़स का ब्यवहार मधुर होगा तब  जाकर के ब्यापार अच्छा चलता है । जो ग्राहक एक बार आता है उसका दुबारा आने का दिल करता है। एक तरह से यह समझ लीजिये की एक अच्छा स्टाफ़स ब्यापार चलने की गारंटी है।

4 ग्राहकों को सम्बोधित समांजनित शब्दो से करे
जब कभी भी ब्यापार  रेस्टोरेंट होटल का ब्यापार में हाथ आजमाते है तो इस बात का ध्यान अवस्य रखे कि अपने ग्राहकों को नमस्कार प्रणाम गुड मॉर्निंग गुड इवनिंग गुड नाईट जैसे जरूर करे। यह सब करना आपके ब्यापार को बहुत आगे लेकर जाएगा।








Previous
Next Post »