How to good seening banana tree in dream hindi / सपने में केले का पेड़ देखना कितना शुभ
सपने हमारे जीवन का समझो एक हिस्सा है लेकिन सपने जो स्वस्थ्य ब्यक्ति को आते है वह सार्थक सपने होते है। रोगी के सपने का उनके रोग के कारण बहुत बार निर्थक सपने भी आते है। हमारे नींद का बहुत बड़ा हिस्सा सपने देखने मे ही चला जाता है। नींद में जब हम होते है तब बहुत बार हमको वो सपने आ जाते है जिनको या जिनके बारे में हम अब कम बाते करते है । समझो कोई हमारा पुराना मित्र है उससे मील हमे 20 साल से ज्यादा हो गये तो एक दिन वह हमारे सपने में आ गया। जिसके बारे में हम अब बात भी नही करते है लगभग उनको भूल चुके है। लेकिन वे हमारे मस्तिष्क के किसी कोने में आज भी बैठे है। इसी तरह सपने में केले का पेड़ भी हम कई बार सपने में देख लेते है।
सपने में केले का पेड़ देखना / Sending banana tree in dream hindi
सपने में केले का पेड़ देखना मतलब क्या होता है। जब किसी सपने में हम केले के पेड को हराभरा देखते है तो यह सपना एक सकारात्मक सपना है। सपने में केले का पेड़ हिन्दू मान्यताओं के अनुसार बहुत ही शुभ है। जब भी हिन्दू धर्म मे कोई पूजा पाठ की जाती है तो मन्दिर में केले का वृक्ष य्या पत्ते रखने का नियम है। उसका कारण यह है कि केले के वृक्ष को पूजनीय माना गया है। वृहस्पति की पूजा भी केले के पेड़ के नीचे की जाती है। विष्णु भगवान की पूजा में भी केले के वृक्ष का बहुत महत्व है । किसी भी पूजा में केले को वृक्ष को मन्दिर के दोनों तरह लगाया जाना शुभ माना जाता है। इसलिये यदि किसी सपने में केले के वृक्ष को देखते है तो यह अत्यंत शुभ है।इसका मतलब यह है कि गुरु की आप पर विशेष कृपा है। पढ़ाई में मन लगेगा। अच्छे नम्बर से पास हो जाओगे। विष्णु भगवान की कृपा एस्प पर बनी हुई है परीक्षा किसी इंटरव्यू में पास हो सकते है । जॉब लग सकती है। घर मे सुख रहेगा। घर मे मांगलिक कार्य हो सकते है। केले के पेड़ का महत्व को देखते हुये शादी विवाह ओर पूजन में भी द्वार पर केले के पेड़ लगाने का चलन है।