Leave exam in dream hindi / सपने में परीक्षा नही दे पाना या पेपर छूट जाना / sapne me pariksha nahi de pana ya paper chhut jana hindi

Leave exam in dream hindi / सपने में परीक्षा नही दे पाना या पेपर छूट जाना / sapne me pariksha nahi de pana ya paper chhut jana hindi





अक्सर हम अपने सपने में किसी परीक्षा को नही दे पाते है या यह कह सकते है कि पेपर छूट गया। इस तरह के सपने आना आम बात है। उसका कारण यह है कि हमारे ऊपर दवाब ही इतना ज्यादा है कि इस तरह के सपने आ सकते है। यह सपने आने का कारण जहाँ मानसिक दवाब होता है वही इस सपने के दूसरे कारण भी हो सकते है। जब हम किसी चीज में अपनी सफलता को नही देखते है ओर हमारे ऊपर उस सफलता को हासिल करने का खुद पर एक दवाब होता है जो पारिवारिक के साथ ही खुद का दवाब भी हो सकता है। मन उस चीज को पाने का तो करता है परंतु हम उसे पा नही पाते है उस चीज की विफलता ही हमको इस तरह के सपनो की ओर अग्रसर करती है जिससे हम ऐसे सपने  देख पाते है। साइंस भी इस बात को मानता है। इसमे वैज्ञानिक तर्क भी दिखता है। इसलिये इस तरह के सपने नकारात्मकता के स्वरूप है।।


















Previous
Next Post »